भेज दो अपनी बेटियों को जंगल में
खुद से सवर जाएँगी बैखोफ्फ़
चाँद पर उतर जाएगी
क्यूँ की,बस और ट्रेन वहा नहीं चलती
कारो में लिफ्ट देने का चलन भी नहीं है वहा
और तो और पुलिस है न उसका आदमी ही
बचना आबरू का लाजमी है
जंगल में जब कभी वापस वहा से आएँगी
इतना तो जरुर सीख जाएँगी
दम पर अपने ही जानवरों से
निपटना सीख जाएँगी!!!!!!!!!!!!
No comments:
Post a Comment