Tuesday, November 29, 2011

हिम प्रतिमा

कल तमाम रात बाहर बर्फ गिरती रही

सुबह मैदान में देखी मैंने

एक माँ और बच्चे की हिम प्रतिमा

सारा दिन दर्शको की भीड़

उस प्रकृति निर्मित प्रतिमा को

देखने आती रही

तभी सुना मैंने की वो माँ और बच्चा

जो बर्फीली रात

सर छुपाने की जगह मांग रहे थे

दिनभर से उन्हें किसी ने देखा नहीं है !!!!!!

Monday, November 28, 2011

मैं औरत हू

मैं औरत हू
मुझे मालूम है प्रसव वेदना
सारी अजीयत भूल जाती हू पुत्र को जन्म दे कर
और खुद पुत्री के जन्म पर दुखी हो जाती हू
मैं औरत हू
दो मुट्ठी भात और कपडे के लिए
मुझे हाट -बाजार में बेचा जाता है
और हर जन्म में
पतिवर्त धर्म का पालन करना है
अग्नि-परीछा देनी है
जिन्दगी के रंगमंच पर
कभी माँ तो कभी बहिन
तो कभी एक भावुक -सी
प्रेमिका का अभिनय करना है !!!!

Thursday, November 24, 2011

कविता लिखता हू मैं!!!!

कमरे में शोर मचाता

स्टूल पर रखा पंखा

कुर्सियों पर चढ़े मटमैले कवर

टेबल पर रखे हुए चाय के जूठे प्याले

कविता लिखता हू मैं!!!!

मैं मुस्कुराता हू जबरन

ओढ़ ली है हँसी मैंने

कमरे की उमस ही जीवन है मेरा

बंद है सारी खिड़कियाँ

कविता जीता हू मैं !!!!!!!

Thursday, November 17, 2011

अपहरण आज एक उद्योग है!

मुझको उसका इस तरह होना विकल लगा !
और उसको मेरा हो जाना अटल अदभूत लगा !!

राजमहलो के इरादे थे बड़े लेकिन मुझे !
झुगियों का उन इरादों में दखल अदभूत लगा!!

अपहरण था जुर्म कल तक आज एक उद्योग है!
इस नयी तकनीक का भी बाहुबल अदभूत लगा !!

जो परायों ने किया अनुमान था उसका मुझे !
घर जो अपनों ने किया मुझसे वो छल अदभूत लगा!!

स्वार्थो की छल में शकुनी से डरता था मैं !
इसलिए सबको मेरा होना विफल अदभूत लगा!!

बुद्धिजीवी ला सकेंगे क्या कोई बदलाव भी !
प्रशन जैसा ही मिला उत्तर सरल अदभूत लगा !!

इक - जरा- सी नींद की गोली सुविधा के लिए !
भूलने की खुद को ही करना पहल अदभूत लगा !!

Saturday, November 12, 2011

सफ़र

क्या बताऊँ कैसे खुद को दर बदर मैंने किया
उम्र भर किस किस के हिस्से का सफ़र मैंने किया !

तू तो नफरत भी ना कर पायेगा इतनी शिद्दत के साथ
जिस बला का प्यार तुझसे बे-खबर मैंने किया!

कैसे बच्चो को बताऊँ रास्तो के पेचो-ख़म(घुमाव-फिराव),
जिन्दगी भर तो किताबो का सफ़र मैंने किया !

शोहरत की नजर कर दी शेर की मासूमियत
इस दिये की रौशनी को दर-ब-दर मैंने किया !

चंद -जस्बातो से रिश्तों के बचाने को"सिद्धार्थ"
कैसा कैसा जब्र (जोर,जबरदस्ती) अपने आप पर मैंने किया !!!

Tuesday, November 8, 2011

डायरी के पन्ने

कल अचानक याद आई

वो डायरी

जो रखी थी

मेज की दराज में

आज भी संजोयी रखी थी

उसमें

तुम्हारी जेठ में कुम्भ्लाई काया!

आज भी महकता है

आसाढ़ का वो चमकता दिन

हमारी पहली मुलाकात का

तुम्हारी चटकती मुस्कान का !

सहेजे रखे है,

बरसात के भींगे दिन

लिपटी पड़ी है

भादो की गरजती रातें !

रखे है अनमोल पल

जो कातिकी के मेले में

तुम्हारे साथ बिताये !

और

रखी है पूस की

ठिठुरती काली रात

बंद कमरे का वो

एकांकीपन

डायरी के कुछ पन्ने

फटे पड़े है

रखे है उसमें

पतझर के वो झरते सपने !

कुछ पन्ने अब भी अधूरे है

उन्हें इन्तजार है,

फागुन में

तुम्हारे स्पर्श के

हरे भरे एहसास का !!!!

Saturday, November 5, 2011

दामन

जिगर और दिल को बचाना भी है !
नजर आप से ही मिलाना भी है !!

मोहोब्बत का हर भेद पाना भी है !
मगर अपना दामन बचाना भी है !!

जो दिल तेरे गम का निशाना भी है !
कतील-जफा-ऐ-जमाना भी है !!

खिरद की एतात जरुरी सही !
यही तो जूनू का जमाना भी है!!

मुझे आज साहिल पर रोने भी दो!
की तूफान में मुस्कुराना भी है !!

ज़माने से आगे तो बढिए "सिद्धार्थ"!
ज़माने को आगे बढ़ाना भी है !!

Wednesday, November 2, 2011

रिश्तो के परे जिन्दगी

एक दिन मैंने देखा

की ट्रेन में झाड़ू देने वाला बच्चा बेहद खुश था

फर्श बुहार रहा था

और तन्मयता से एक गीत भी गा रहा था

मुझे उसपर बहुत प्यार आया

जब पूरी सफाई कर

हाथ पसारे मेरे पास आया

मैंने एक सिक्का देते हुए नाम पूछा

उसने कहा 'नहीं मालूम'

मैंने उसके घर के बारे में पूछा

उसने कहा 'नहीं मालूम'

मैंने उसके पिता का नाम पूछा

उसने कहा 'नहीं मालूम'

मैं पा गया उसके खुश रहने का कारण

मुझे सब कुछ मालूम था

मुझे हो आया अपना दुःख स्मरण!