Thursday, March 25, 2010

जिम्मेदारी कितने लोग निभाते है ....??

शहीदों से कुछ सीखेंगे ...कुछ गुण उधार लेंगे ....

देश के बाहर वालों को भी हम संभाल लेंगे,

कोशिश करेंगे सभ्यता-संस्कृति को रखें बचाए....

पर अन्दर बैठे भेडियों का क्या उखाड़ लेंगे .........????


करोडों मिलेंगे ......देश को खोखला करने वाले ........

और साथ निभाने वाले देश भक्ति के नाम पर ...

फिल्म, एल्बम ..shows का बाजार लगा देंगे ........

दोस्तों समस्याओं से तो सभी घबराते हैं,

देश के हालत टीवी पर सुनते हें ....महफिलों में जताते है ...

पर सवाल है के, जिम्मेदारी कितने लोग निभाते है ....??

No comments:

Post a Comment