मेरे शहर की हवा अच्छी है !
हर मर्ज की दवाए अच्छी है !!
सबके बच्चे लौटते है महफूज घर !
तमाम माओं की दुवाए अच्छी है !!
दिल की गिरह रखते है खोलकर,!
हर शख्स की अदाए अच्छी है !!
बड़े सुकून से गुजरता है वक़्त !
हमारी जुबा की सदाए अच्छी है !!
सांस लेते है सब एक माहोल में !
मेरे आँगन की फिजाये अच्छी है !!
खौफ नहीं मुझे खुदा की फजल से!
मेरे सफ़र की राहें अच्छी है!!!
No comments:
Post a Comment