एक नेता ने भाषण देते हुए कहा
"भाइयों,अब लाठी को भी तेल पिलाइए
क्यूंकि त्रिशूल का काम तमाम है
तभी पीछे से एक चमचे ने कहा
वाह जी वाह !क्या बात है '
एक फिल्म की शूटिंग में
खलनायक ने नायक से कहा
तुम कल का सूरज नहीं देख पाओगे
क्यूंकि आज तुम्हारे जीवन की आखिरी रात है !
पीछे से निर्देशक ने ताली बजाते हुए कहा
वाह जी वाह !क्या बात है '
एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट करते हुए कहा
थानेदार साहब ,मेरी पत्नी ने मुझे बहुत पीटा है
थानेदार ने अपना टुटा पैर दिखाते हुए कहा
'मेरी भी तो वोही हालत है '
दोनों की बीबियाँ धमकाते हुए बोली
'वाह जी वाह ! क्या बात है '!
No comments:
Post a Comment