जख्म तो भर जाते है,दिल से आह नहीं जाती ,
उम्र गुजर जाती है,जीने की चाह नहीं जाती !
दुसरो के ऐब तो इंसा को खूब दीखते है ,
अपनी खामियों पर कभी निगाह नहीं जाती !
नफरत को कभी दिल में बसने नहीं देना,
हर शख्स को घर में पनाह नहीं दी जाती !
बहुत सोच समझ कर सफ़र में पाँव रखना .
मंजिल की जानिब हर एक राह नहीं जाती!
याद रहे हर किसी से दर्द बांटा नहीं जाता
और हर किसी से ली सलाह नहीं जाती !!!
बड़ी ही सार्थक सलाह..उपयोग में लाने के लिये..
ReplyDelete