चोट
माँ की तर्जनी पकड़ कर
नन्हा पांव अकड़ कर
चल पड़ा उत्साह बढ़ा होगा
कुछ दूर चला होगा
की रस्ते के पत्थर से टकरा गया
उंगली छुट गयी सर चकरा गया
अरुण वर्ण मुख चन्द्र से
करुण किलकारी निकल गयी
नवनिर्मित लहू बाहर छलक पड़ा
माँ का चेहरा सिकुर्ड़ने लगा
वात्सल्य उमर्दने लगा और,
आँख से आंसू ढुलक पड़ा
ऐसा लगा जैसे सिर्फ मासूम अस्तित्व को ही नहीं
अपितु नवोद ममत्व को भी कही चोट लग गयी....
और ममता की दुनिया मोम सी पिघल गयी.........
No comments:
Post a Comment