Monday, July 25, 2011

गोहरबार(मोती का पानी)

जहा कतरे को तरसाया गया हू !

वोही डूबा हुआ पाया गया हू !!

बला(मुसीबत) काफी ना थी एक जिन्दगी की !

दुबारा याद फ़रमाया गया हू !!

सुपुर्द--ख़ाक(दफनाना) ही करना है मुझको !

तो फिर काहे को नहलाया गया हू !!

गोहरबार(मोती का पानी) हू मैं !

मगर आँखों से बरसाया गया हू !!

"सिद्धार्थ"अहले जब कब मानते है !

बड़े जोरो से मनवाया गया हू !!

6 comments:

  1. बहुत खूबसूरती से लिखा है

    ReplyDelete
  2. क्या कहूँ इस पर ऐसा लगा दिल निकाल कर रख दिया हो।

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब दोस्त जी :)

    ReplyDelete