सदमा
किसी से कभी दिल लगाया ना था
मोहोब्बत का सदमा यूँ तो आया ना था
हसीनो के रोने पर ना हँसते थे हम
कभी एक आंसू बहाया ना था
कोई भी हूर हो या परी अपना सर
किसी जगह पर झुकाया ना था
सायाह(काली)गेसुओ की तम्मना रही
मगर दिल को हमने फसाया ना था
ज़माने में वो कौन था जोहरा-बस(बेदर्दी)
के सिने से जिसने लगाया ना था
बसर की सदा ऐश-ओ-इशरत में उम्र
कभी रंज हमने यूँ तहराया ना था
मगर एक झलक ने हमें खो दिया
ये सदमा तो हमने टेहराया ना था
दिल के सुंदर एहसास
ReplyDeleteहमेशा की तरह आपकी रचना जानदार और शानदार है।
aap sabhi ka dhanyawaad jo aapko acchi lagi.....
ReplyDelete