Wednesday, June 2, 2010

गुमशुदा की तलाश


एक दुबली पतली सी लड़की
जिसकी उम्र हजारो साल है

जो सचाई की बेदाग़ साछी
और
पहने हुए है संकृति की निर्मल परिधान
नवयुग के मेले में विश्व के बाजार में लापता हो गयी है !!!!!!
कहते है सभ्तया की सड़क पर
अनेकिता के वहां पर स्वर कुछ भौतिकवादी अपराधी
उससे भगा कर ले गए है!
पुलिश देखती रह गयी
आप सब से प्राथना है

जो उससे पाए
घर पहुंचा दे
राह खर्च के अलावे इनाम भी दिया जायेगा
लड़की का नाम है "मानवता "

2 comments:

  1. ...सुन्दर रचना ....चिंतनीय ,,,,,,,,बहुतो की ये चीज लुटती और मरती देखी , यहाँ कुछ ज़माने के लिहाज से और अपनी जरुरत के हिसाब से बचा रखी है ,,,पर लगता है सब जबरदस्ती कर रहे है उसे लूटने की ,,ईश्वर रक्षा करे !

    ReplyDelete
  2. Aapne pasand kiya isliye aapka dhanyawaad.....

    ReplyDelete