पानी ने हमसे कुछ नहीं कहा!
पानी ने हमसे कुछ नहीं कहा!
पानी ने शेर से कहा
शेर ने समझा और उस दिन से नहाना छोड़ दिया!
उसने मछली से कहा
सारी मछलियाँ पहरेदारी करने उतर गयी पानी में
उट ने अपने दिल के पास रखा पानी
की पानी बाहर की जगह अन्दर बचाया जाये!
पेड़ो ने मिटटी में मिलकर पाया पानी
पानी को छोड़ कर कहा जायेंगे
की पेड़ मरने के बाद एक ही जगह खड़े रहते है !
जब पानी के पास
बचा होगा आखिरी बार का कहना
तब भी उसने इंसानों से कुछ नहीं कहा होगा!
शायद इस उम्मीद में की
इंसान ने जीवन की सबसे खुबसूरत चीजो
को बिना कहे ही समझा है !!!!!
No comments:
Post a Comment