ना जमीं अपनी ना आसमान अपना
हम फ्लैटों में रहते हैं
रिश्तों के वर्क से मिट गयी हर इबारत
ना माँ अपनी ना बाप अपना
हम फ्लैटों में रहते हैं
जिंदगी की दौड़ में खो गयी है कहीं
ना हँसी अपनी ना अरमां अपना
हम फ्लैटों में रहते हैं
इन्टरनेट पर करते हैं सारी दुनिया से चेटिंग
ना सखी अपनी ना सखा अपना
हम फ्लैटों में रहते हैं
बाजू वाले का नाम 217 न. वाले शर्मा जी
ना गली अपनी ना गाँव अपना
हम फ्लैटों में रहते हैं
रहते हैं घरों में चिड़ियाघरों से
ना शाम अपनी ना सहर अपना
हम फ्लैटों में रहते हैं
जीने की कशमकश में मर गए एहसास
ना चोट अपनी ना दर्द अपना
हम फ्लैटों में रहते हैं
bahut hi badhiyaa ...
ReplyDeleten chot apni na dard apna