जिंदगी में एक बार कभी
यह एहसास हों जाता है ,
न चाहते हुए भी अक्सर ,
किसी से प्यार हों जाता है ,
फिर हर लम्हा खुशगवार हों जाता है..!
दिल तो पागल हों जाता है ,
हर तिनका संजो के रखता है ,
पर वक़्त की आंधी और किस्मत का तूफां
साहिल से पहले ही
सब कुछ बहा कर ले जता है ,
और किसी ...अधखिले फूल की तरह ,
पहला प्यार अक्सर अधूरा राह जाता है ..........
No comments:
Post a Comment