मैं सोचता हु सरे शाम से सहर यूँ ही
जिन्दगी कट तो रही है मगर यूँ ही
हजारो करवटे बदली इसी तमन्ना में
मेरे लिए कोई रोये रात भर मगर यूँ ही
वक़्त के थाप पर गिरती है हर लहर यूँ ही
मेरी तन्हाई मुझको अजीज है फिर भी
आज तन्हाई से लग रहा है दर बस यूँ ही
मंजिल खूब मिली मंजिल के बाद हमें
फिर भी ठहरी है कहा कोई रहगुजर यूँ ही
हम मर गए है जिसकी हवास ओ-हिज्जत में
काश उनको कभी हो जाये ये खबर यूँ ही..........
No comments:
Post a Comment