आपको हमसे मोहोबत हो जरुरी तो नहीं
आग उधर भी लगी हो जरुरी तो नही
आपने प्यार से दामन मेरा संभाला होता
बिन संभाले ये संभल जाये ये जरुरी तो नही.....
आपने गैरों की खातिर की हम से बेवफाई
आपसे भी वफादारी करे ये जरुरी तो नही....
इन्तहा हो गयी है आपका इन्तजार करते करते....
आपको भी मेरा इन्तजार हो ये जरुरी तो नही....
मुझको उम्मीद है की मंजिल हमें मिल जाएगी
अब आपको भी ये भी उम्मीद हो ये जरुरी तो नही.....
No comments:
Post a Comment