कैसी कैसी हस्तियाँ आखिर जमी में सो गयी
कैसी कैसी सूरते मिटटी की आखिर हो गयी
फिर भी पावन ही रही वो फिर भी निर्मल ही रही
सारे जग का मैल गंगा जी की लहरें धो गयी
वो मेरे बचपन के दोस्त वो मेरा दोस्ताना
जाने किस नगरी गए किस देश जाकर खो गए
देख लेना एक दिन फसले उगेगी दर्द की
दिल की धरती में मिरी आँखें जो आंसू बो गए
तुम भी आ जाओ हमारा हाल तुम भी देख लो
बदलिय आकर हाल पर रो गए
पूजते है हम उसे मंदिर की मूरत की तरह
अपनी आँखें उसके पैरो में लिपट कर सो गयी
नफरतो के मौसम की बादसाहत है दोस्त
अब जबाने भी कटारो के मुवाफिक हो गयी..........
No comments:
Post a Comment